छत्तीसगढ़ में भूकंप के लगातार दो झटके, तीव्रता 4.0 तक।


In Chhattisgarh, two consecutive tremors of earthquakes, intensity up to 4.0.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप शाम 8 बजकर 04 मिनट पर आया है, जिसके बाद यहां लोग कुछ समय के लिए दहशत में आ गए। अंबिकापुर में भारी भूकंप की तीव्रता महसूस हुई और घरों में बैठे लोग तत्कालिकता से बाहर निकलकर भागने लगे। इसके पहले झटके के बाद एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता पहले वाले की तुलना में कम थी, प्राथमिक जानकारी के अनुसार पहले झटके की भूकंप तीव्रता 4.0 थी, और इसका केंद्र अंबिकापुर से 4 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen