कोटा की कोचिंग सेंटर में 4 घंटे में 2 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, कोचिंग में टेस्ट पर लगाया बैन।


In 4 hours in 4 hours at Kotas coaching center, 2 students did suicide, banned on test in coaching.

रविवार को कोटा के कोचिंग सेंटर में 4 घंटे में 2 स्टूडेंट्स ने टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने के कारण तंग आकर सुसाइड कर लिया है। दोनों मृतकों की पहचान महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय आविष्कार संभाजी कासले और बिहार निवासी 18 वर्षीय आदर्श के रूप में हुई है। इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग्स में दो महीने तक टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है। खबर के अनुसार इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के प्रेशर में स्टूडेंट्स लगातार अपनी जान ले रहे है। इस साल जनवरी से अगस्त तक 24 स्टूडेंट्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen