गुयाना की राजधानी में जमैका के विदेश मंत्री कामिनाज स्मिथ के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चौथी भारत-कैरिकॉम मंत्रिस्तरीय बैठक की। इस बैठक में एस जयशंकर ने भारत के सभी अहम मुद्दों को सामने लाने की और अफ्रीका को कम दाम वाली दवाएं मुहैया कराने की बात कही है। साथ ही इस बैठक में दोनों देशों के जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।