आज दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की अध्यक्षता में क्वाड के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में जापान के विदेश मंत्री योशीमासा हयाशी, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी योंग और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन शामिल हुए। बैठक के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री ने हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के भविष्य को लेकर अहम बातें की। साथ ही उन्होंने यूक्रेन और रूस के बढ़ते युद्ध नीतियों पर भी चर्चाएं की।