गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को तुरंत अतिरिक्त वित्त जुटाने को कहा है। धन जुटाने में नाकाम होने पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पाकिस्तान के लिए मंजूर हो चुकी कर्ज की किस्तें जारी नहीं करेगा। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर भाषण देते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार ने अगले दिसंबर तक सभी अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने की बात कही है। उनके अनुसार आईएमएफ से ऋण पाने के लिए पाकिस्तान ने उनके सभी शर्तो को पूरा किया है।