आइएमए पासआउट परेड: 331 युवा अफसरों की टोली, सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी सेना का हिस्सा


IMA Passout Parade: 331 young officers group, 42 cadets of seven friendly countries also part of army

आइएमए पासआउट परेड के बाद भारतीय सेना को 331 युवा अफसरों की टोली मिलेगी। सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी आइएमए से प्रशिक्षण लेकर अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। जनरल मनोज पांडे परेड की सलामी लेंगे। ये पासआउट बैच के 373 कैडेट देश-विदेश की सेना में अफसर शामिल होंगे। 331 युवा अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। भूटान के 19, तजाकिस्तान के 17, श्रीलंका के 2, और मालदीव, सुडान, सेशेल्स और वियतनाम के एक-एक कैडेट भी पासआउट होंगे। कुल मिलाकर, सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64,862 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को 2885 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पासआउट परेड के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इस बार आइएमए पासआउट परेड से भी घोड़ा-बग्घी की विदाई हो गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen