आईआईटी स्टूडेंट ने की आत्महत्या, परीक्षा में आए बैकलॉग से था परेशान


IIT student committed suicide, was upset with the backlog in the exam

आईआईटी-हैदराबाद के  20 वर्षीय छात्र ने विशाखापटनम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धनवथ कार्तिक नाम के छात्र ने 19 जुलाई के आसपास समुद्र में डूबा होगा और 20 जुलाई को मछुआरों के मदद से उसका शव बरामद किया गया। विषाकापतनम के पुलिस आयुक्त सी.एम.त्रिविक्रम वर्मा ने बताया कि धनवथ कार्तिक आईआईटी में पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था और वापस आ गया था। पुलिस के अनुसार, छात्र ने 17 जुलाई को ही आईआईटी-हैदराबाद छोड़ दिया था क्योंकि वह परीक्षाओं में बैकलॉग आने की वजह से परेशान था। पहली बार 17 जुलाई को उसे छात्रावास में लापता पाया गया था, इसके बाद आईआईटी के अधिकारियों ने 19 जुलाई को उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया, जिसके चलते जाँच के दौरान पीड़ित का सेल फ़ोन का आख़िरी लोकेशन 19 जुलाई विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच पर पाया गया, सीसीटीवी फुटेज में उसे समुद्र तट के ख़तरे वाले क्षेत्र में चलते देखा गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen