भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई में आत्महत्या का खबर सामने आया, जहां दर्शन सोलंकी नाम का 18 बर्ष के छात्र ने कैंपस में स्थित हॉस्टल के 7वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। हालाँकि अभी तक इस हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन सीनियर पुलिस अधिकारी बुधन सावंत के अनुसार प्रथम दृष्टि हत्या को लेकर जांच को आगे बढ़ाया गया है। APPSC ने इसे संस्थागत हत्या बताया है और छात्र के मरने पर शोक व्यक्त किया है।
IIT मुंबई के छात्र ने की आत्महत्या।
