बेंगलुरु. कर्नाटक के एक नेता ने विवादित बयान दिया है।श्रीराम सेना के प्रमोद मुथालिक ने कहा कि भाजपा वाले वोट मांगने घर पर आते हैं तो चप्पलों से पीटो। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं में दम है तो बिना मोदी की तस्वीर और नाम के वोट मांग कर दिखाएं। मुथालिक ने 23 जनवरी को करकला से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
प्रमोद मुथालिक: भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो चप्पल से मारो
