आईडीएफसी फर्स्ट ने 235 करोड़ में बीसीसीआई टाइटल स्पॉसरशिप पाई, शेयरों में तेजी की संभावना


IDFC First got BCCI Title Spospect Pie, shares likely for 235 crores

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बैंकिंग कंपनी आईडीएफसी फर्स्ट को सभी बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार दे दिए हैं. यह डील 235.2 करोड़ रुपये में हुई है. आईडीएफसी फर्स्ट शेयर बीते कारोबारी दिवस को मामूली गिरावट के साथ 91.10 रुपये कीमत पर बंद हुए थे. बीसीसीआई टाइटल स्पॉनसरशिप डील के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर कीमत में उछाल को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं.यह शेयर अपने निवेशकों को 3 साल में 185% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है और 11% उछाल की की संभावना जताई है.

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen