ICICI, यस बैंक और आरबीएल बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के रिजल्ट।


ICICI, Yes Bank and RBL Bank released the second quarter results

21 अक्टूबर को ICICI बैंक ने Q2FY24 में ₹10,261 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट जारी किया, जिसमें वित्त वर्ष 2024 के दूसरे तिमाही में 35.8% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक ने ₹3,191 करोड़ का मुनाफा प्राप्त किया, जो वर्ष 2024 के दूसरे तिमाही में 23.6% बढ़ गया है। RBL बैंक ने भी इस तिमाही में 46% की वृद्धि के साथ ₹294.1 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। यस बैंक को छोड़कर, अन्य तीन बैंकों का नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ा है, जबकि यस बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 3.3% की कमी हुई है।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen