मलेशिया के नए राजा बने इब्राहिम इस्कंदर


Ibrahim Iskandar became the new king of Malaysia

मलेशिया के जोहोर राज्य के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने देश के नए राजा के रूप में शपथ ली है। उन्हें 5 साल के लिए राजा चुना गया है। सुल्तान इस्कंदर के पहले शासकों ने भी 5 साल के कार्यकाल के लिए राजगद्दी संभाली है। उनके पास 47.33 लाख करोड़ की संपत्ति है और इनके बड़े बेटे ने मलेशिया के क्राउन प्रिंस के रूप में भी कार्य किया है। सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के सबसे बड़े बेटे और मलेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन भी रह चुके हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen