वडोदरा पहुंचा IAF का पहला C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, स्पेन में रिसीव किया था वायुसेना प्रमुख ने।


IAFs first C-295 transport aircraft reached Vadodara, was received by the Air Force Chief in Spain.

बुधवार दोपहर को गुजरात के वडोदरा में स्थित वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना का पहला C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट लाया गया। ग्रुप कैप्टन पीएस नेगी इस एयरक्राफ्ट को उड़ाकर लाए थे। पीएस नेगी के अनुसार, एयरक्राफ्ट की उड़ान बेहद अच्छी थी। माल्टा और मिस्र में हॉल्ट लेते हुए यह एयरक्राफ्ट भारत पहुंचा है। बता दे की 25 सितंबर को दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर होने वाले एक प्रोग्राम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस प्लेन को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल करने वाले है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen