इंदौर से माफ़ी मांगता हूं, पर किसी नेता से नही: अशनीर ग्रोवर


I apologize to Indore, but not from any leader: Ashnir Grover

भारत पे के को-फाउंडर और शार्क टैंक के शार्क अश्नीर ग्रोवर ने इंदौर के लोगों से स्वच्छता सर्वे खरीदने के बयान पर माफी मांग ली है। रविवार को मोटिवेशनल स्पीकर अश्नीर ग्रोवर इंदौर आए और उन्होंने दावा किया था कि इंदौर की स्वच्छता का सर्वे खरीदा गया है।उन्होंने था भी कहा कि किसी भी नेता से माफी नहीं मांगूंगा। इस पर इंदौर महापौर ने कहा है कि ग्रोवर ने माफी मांग ली है, जो काफी है। इसी मामले में ग्रोवर के खिलाफ इंदौर के लसुड़िया थाने में केस भी दर्ज किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen