उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक नव विवाहिता ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से अपने पति को वापस लाने की गुहार लगाई है। खबर के अनुसार इसी वर्ष फरवरी में कोतवाली की रहने वाली युवती की शादी मोहल्ले के ही एक युवक से हुई थी। लेकिन अप्रैल के महीने में युवती का पति घर छोड़ कर चला गया। जानकारी करने पर युवती को उसका पति किन्नरों के पास मिला। लेकिन पति ने घर वापस आने से साफ इनकार कर दिया। थक हारकर शनिवार को पत्नी अपनी मां के साथ थाना पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र के जरिए कहा कि अगर उसका पति घर जाने को राजी नहीं होगा तो वह कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी।
पति गया किन्नरों के पास, पत्नी ने लगाई पुलिस के सामने गुहार।
