अमेरिका में तूफान का कहर।


Hurricane havoc in America.

गुरुवार को अमेरिका के टेक्सास पैनहैंडल शहर में हुए एक तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अमरिलो के नेशनल वेदर सर्विस ने तूफान की आशंका को तो दर्ज किया था, पर इसकी आकार और वायु गति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। पेरीटन फायर चीफ पॉल डचर के अनुसार मोबाइल होम पार्क में तूफान के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई और 30 ट्रेलरों को नुकसान पहुंचा है। ओकलाहोमा और टेक्सास में लगभग 50,000 लोग तकनीकी खराबी के कारण बिजली के बिना रह रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen