डल झील में हाउसबोट में लगी आग, 3 पर्यटकों की मौत


Houseboat fire in Dal Lake, 3 tourists died

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील पर पांच हाउसबोट में शनिवार सुबह आग लग गई। हादसे में तीन बांग्लादेशी टूरिस्ट की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यहां बताया कि शनिवार को टूरिस्ट के शव झील के घाट नौ के पास जले हुए हाउसबोट के मलबे से निकाले गए।

पुलिस के अनुसार, जान गंवाने वाले तीन टूरिस्ट में अनिन्दया कौशल, मोहम्मद मोइनुद और कोई दास गुप्ता थे। आग ने हाउसबोट के साथ लगी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हीटिंग उपकरण में खराबी के कारण तड़के एक हाउसबोट में आग लग गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen