धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में विवादों में फसी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत।


Honeypreet, the daughter -in -law of Ram Rahim, who was caught in controversies on charges of hurting religious sentiments.

राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत डेरे में बनाई जा रही उसकी रिहायश को लेकर विवादों में फंस गई है। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महावीर एनक्लेव के रहने वाले 50 वर्षीय संजय झा द्वारा याचिका दायर की गई है। याचिका के अनुसार राम रहीम की रिहायश को गिराकर कलश के आकार में हनीप्रीत के लिए नई इमारत बनाई जा रही है। कलश के आकार की यह इमारत हिन्दू भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। क्युकी हिन्दू पौराणिक कथाओं में सभी देवी-देवताओं का निवास पवित्र कलश को माना गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen