भारत में होंडा ने फेसलिफ्ट वर्जन के साथ नई सिटी को लॉन्च कर दिया है। इस नई सिटी में एलईडी हैडलैंप, जेड शेप थ्री डी रैप अराउंड एलईडी टेल लैंप, ऑटो फोल्ड मिरर टर्न इंडीकेटर, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, इंटीरियर सॉफ्ट टच, फ्रंट डोर हैंडल और फ्रंट डोर पॉकेट्स एंबिएंट लाइट्स जैसे कई फिचर्स मिलेंगे। साथ ही इसके एक्सटीरियर, फ्रंट और रियर बंपर, स्पोर्टी डायमंड चेकरेड ग्रिल, स्पोर्टी कार्बन रैप्ड डिफ्यूजर में कई बदलाव किए गए हैं।
नए वर्जन के साथ होंडा ने फिर से लॉन्च किया नई सिटी को।
