मंगलवार को युगांडा की संसद से पास किए गए नए विधेयक के अनुसार समलैंगिक पहचान को जाहिर करना अपराध होगा। इस विधेयक को उलंघन करने वालों को मौत की सजा का प्रावधान दिया गया है। अब तक 30 से ज्यादा अफ्रीकी देशों में समलैंगिकता पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। संसद से विधेयक के पास होने के बाद अब इस विधेयक को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के पास भेजा गया है।
समलैंगिकता को माना गया युगांडा में अपराध।
