हमास आतंकियों को कमांडर ने दिया था सिर कलम करने का आदेश।


His commander ordered Hamas terrorists to beheaded.

इजरायली रक्षा बलों को हमास के कमांडर का लिखा हुआ एक नोट मिला है, जिसमे कमांडर ने अपने आतंकियों को दुश्मन का सिर कलम कर उनका दिल निकालने का आदेश दिया था। 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार को लेकर भी हमास के आतंकियों को उनके कमांडर की तरफ से आदेश मिला था। यह नोट इजरायली रक्षा बलों ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। इजरायली सेना के अनुसार, हमास के इस संदेश के जरिए उनके क्रूर रणनीति, आतंक और हिंसा की सच्चाई पता चलता है। 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen