भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि जीडीपी घटकर 4.4 फीसदी रह गई है जो अप्रेल-जून में 13.2 फीसद थी। आगामी वित्त वर्ष में यह 5 फीसद हो जाए तो हमारी खुशनसीबी होगी। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू रेट आफ ग्रोथ के करीब है। यह एक डराने वाली बात है। हमें बेहतरी की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस दिशा में प्रयास हों।
हिंदू रेट आफ ग्रोथ चिंताजनक-राजन
