मैक्सिको-कैलिफोर्निया की तरफ बढ़ रहा हिलेरी चक्रवात


Hillary cyclone moving towards Mexico-California

अमेरिका के कैलिफोर्निया में अगले कुछ दिन के अंदर एक बड़ा उत्तरी चक्रवात आने वाला है। इसको हिलेरी नाम दिया गया है, जो फिलहाल मेक्सिको की तरफ बढ़ रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक, हिलेरी कैटेगरी 4 चक्रवात है। अमेरिकी तट से टकराने के बाद आशंका है कि इसकी वजह से अमेरिका के 3 राज्य- कैलिफोर्निया, एरिजोना और नेवादा में एक दिन के अंदर एक साल जितनी बारिश हो सकती है।न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में अगले 2 दिन में 10 इंच बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे  बाढ़ की आशंका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen