हीरो का मेस्ट्रो Xoom 110 स्कूटर भारत में लॉन्च।


Heros Mestro Xoom 110 scooter launched in India.

टू-व्हीलर मैकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने रविवार को भारत में मेस्ट्रो जूम 110cc स्कूटर लॉन्च कर दिया है। हीरो मेस्ट्रो जूम में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड Fi इंजन दिया गया है। स्कूटर में 5.2 लीटर की केपिसिटी वाला फ्यूल टेंक मिलता है। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपए है और ये टॉप एंड वैरिएंट में 76,999 रुपये तक पहुंच जाती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen