असम में तीन करोड़ रुपए का हेरोइन जब्त, आठ विदेशी जानवर भी बरामद।


Heroin seized three crore rupees in Assam, eight foreign animals also recovered.

सोमवार को असम के कार्बी आंगलोंग जिले में स्थित कारागांव से तीन करोड़ रुपए से भी अधिक की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों को 47 साबुन की डिब्बियों में 583.08 ग्राम हेरोइन मिली थी। खबर के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कारवाई की थी। आरोपी की पहचान करीमगंज जिले के निवासी 43 वर्षीय समसुल हक के रूप में हुई है। तो वही पुलिस ने असम के ही कछार जिले में म्यांमार से तस्करी करके लाए गए आठ विदेशी जानवरों को भी जब्त कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen