यूक्रेन से एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही है। यहां राजधानी कीव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की सहित 18 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा छोटे बच्चों की देखरेख करने वाले सेंटर और स्कूल (किंडरगार्टन) के पास हुआ है। दावा किया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर को यूक्रेन की एयरफोर्स ने ही मार गिराया है। ऐसा उन्होंने गलतफहमी में किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यूक्रेन में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, गृहमंत्री सहित 18 लोगों की मौत।
