भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई। सॅालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि प्राथमिक दर्ज से पहले जांच की जरूरत होगी। ज्ञात हो, जिन 7 महिलाओं ने ये आरोप लगाया है, उनमे से एक नाबालिक है। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को भी नोटिस भेज कर जवाब मांगा था। वहीं, जब सिंह से इस बारे मे पूछा गया तब उन्होंने कहा की ये मामला कोर्ट ही तय करेगी। अब इसकी अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
बृजभूषण शरण सिंह केस पर सुनवाई।
