17 मार्च , 2024 को पूर्वी दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पीछे यमुना पुश्ता झुग्गी स्थित यमुना गौशाला के प्रांगण में अंगस डंडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कोष से आयुष्मत सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में एक बहु विशेषता स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ रजनीश , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज , डॉ विकास एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मनु ने शिविर में आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की और उचित परामर्श दिया। रक्तचाप और मधुमेह की भी जाँच करने के लिए तकनीशियन भी मौजूद रहे। शिविर में 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गयी एवं सभी मरीजों को मुफ्त में दवा वितरित की गयी। शिविर का उद्घाटन आयुष्मत सहयोग फाउंडेशन के निदेशक हेमन्त कुमार सिंह , उन्नत भारत के संस्थापक अभिषेक मिश्रा , सीएस राम किशोर सिंह ने किया . शिविर में श्री देवेश मिश्रा, श्री अजय कुमार मेहता श्री संदीप कुमार जी विमलेश आलोक दिलीप , गिरीश और सुरेश कुमार मौजूद रहे।
यमुना पुश्ता झुग्गी मे आयुष्मत सहयोग फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen