मनरेगा के नाम पर पैसे की लूट करते मुखिया।


Head looting money in the name of MNREGA

बिहार के गोपालगंज जिले मे मजदूरों के पैसे लूटने का तरीका देखने को मिला है, जहां जिले में कुचाइकोट ब्लाक के सगंवाडिह पंचायत के अंतर्गत ये काम धड़ल्ले से जारी है और प्रशासन आंख बंद किये हुए हैl ग्राम पंचायतराज सगंवाडिह मुखिया सह पति तूफानी कुशवाहा द्वारा जीरो आरडी से पचंंदेवरी तक नहर की सफाई का काम कराया गया। जिसमे 1588 मजदूरों के नाम से संबंधित विभाग को पैसे मजदूरी देने की बात कही गयी, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो नहर की सफाई जेसीबी से कराया गया है और विभाग को भनक तक नहीं लगी हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen