हरियाणा की शराब कंपनी के शेयरों में आई तेजी, 96420 फीसद का मिल चुका है रिटर्न।


Haryana liquor company shares rise, 96420 percent has got returns.

हरियाणा की शराब कंपनी पिकैडिली एग्रो लिमिटेड के शेयरों में कुछ दिनों की सुस्ती के बाद अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ कंपनी का स्टॉक 241.30 रुपए पर खुला और 229.85 रुपए पर बंद हुआ था। इस साल इस कंपनी के शेयर ने 447.79 फीसद का रिटर्न दिया है। 11 जुलाई 1997 को कंपनी का स्टॉक जहा 25 पैसे का था, वह आज 96420 फीसद का रिटर्न दे चुका है। बता दे की दिवाली 2023 में पिकैडिली एग्रो लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की का अवार्ड मिला था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen