22 साल से फरार आतंकी हनीफ शेख गिरफ्तार


Hanif Sheikh arrested for 22 years

22 साल बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी हनीफ शेख को गिरफ्तार कर लिया है। 47 साल के हनीफ ने कई युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग दी और प्रतिबंधित संगठन की मैगजीन का एडिटर भी था। पुलिस ने हनीफ को 2002 में भगोड़ा घोषित किया था। इसके बाद उसे 22 फरवरी को महाराष्ट्र के भुसावल से पकड़ा गया है। वहां हनीफ उर्दू स्कूल में टीचर बनकर छिपाकर रहता था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen