हमास के वरिष्ठ अधिकारी की इजरायली ड्रोन हमले में हुई मौत, हमास में मातम पसरा।


Hamass senior officer died in the Israeli drone attack, weeds in Hamas.

नए साल में इजरायल और हमास के बीच युद्ध बेहद भयंकर होती जा रही है। लेबनानी मीडिया आउटलेट्स से मिली जानकारी के अनुसार, हमास के वरिष्ठ अधिकारी सालेह अल-अरौरी की बेरूत में इजरायली ड्रोन हमले में मौत हो चुकी है। एक तरफ सालेह की मौत पर इजरायल जहा जश्न माना रहा है, तो वही दूसरी तरफ हमास में मातम पसरा है और इस हमले को हमास ने कायतापूर्ण कहा है। बता दे की, सैन्य मामलों में हमास के अंदर सालेह को मजबूत पकड़ वाला माना जाता था और 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के पीछे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सालेह को ही जिम्मेदार ठहराया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen