गाजा सिटी को घेरने के बाद इजरायल को हमास ने दी धमकी।


Hamas threatened Israel after surrounded by Gaza City.

इजरायली सेना गाजा सिटी को घेर कर वह मौजूद सभी आतंकियों को खतम कर रही है और हवाई हमले के साथ ग्राउंड अटैक भी तेजी से किया जा रहा है। तो वही इजरायली सेना पर हमास के आतंकी भी सुरंगों से छिपकर वार कर रहे हैं। एक तरफ इजरायल का कहना है की हमास का पूरा सफाया होने के बाद ही युद्ध विराम होगा और दूसरी तरफ हमास का कहना है कि वह लोग इजरायलियों के शवों को बोरे में भरकर वापस भेजेंगे। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen