बंदूक की नोंक पर गाजा के लोगों से खाना छिन रहे है हमास आतंकी।


Hamas terrorists are snatching food from the people of Gaza on the gunny gun.

गाजा में इजरायली रक्षा बलों और हमास के बीच चल रहे इस खूनी जंग में अब तक 16 हजार लोगों ने अपनी जान गवाई है। गाजा में रह रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों को इस जंग में सबसे ज्यादा मानवीय नुकसान झेलना पड़ा है। इसी हमले के बीच इजरायली रक्षा बलों ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है की गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए पहुंच रहे अंतरराष्ट्रीय मदद को हमास आतंकी जबरन बंदूक की नोंक पर हड़प रहे हैं। साथ ही गाजा के लोगों को पीट कर हमास आतंकी उनसे खाना और अन्य जरूरी समान छिन रहे है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen