ईजरायल और हमास के बीच चल रहे सीजफायर के तहत दोनों तरफ से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इसी बीच इजरायल को हमास के एक नेता ने एक बड़ा ऑफर दिया है। इस ऑफर में हमास के एक नेता ने कहा की वह लोग इजरायली सैनिकों सहित सभी कैदियों को छोड़ने के लिए तैयार हैं, अगर इजरायल इस्लामिक आंदोलन में बंद सभी 7000 फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे।
हमास ने इजरायल के सामने रखी नई शर्त, 7000 फिलिस्तीनीयों को रिहा करने की कही बात।
