हमास ने 49 दिन बाद 25 बंधकों को छोड़ा।


Hamas released 25 hostages after 49 days

इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार से चार दिन का संघर्ष विराम शुरू हुआ है। इस सीजफायर के तहत हमास ने 25 बंधकों को रिहा किया जिनमें इजरायल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक शामिल हैं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। दूतावास के अधिकारी जल्द ही इन बंधकों के पास पहुंचने वाले हैं। रिहा किए गए इन बंधकों के नाम और अन्य जानकारी जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen