इजरायल और गाजा के बीच 14 दिनों से चल रहे युद्ध में हमास ने अन्य देशों के नागरिकों को गिरफ्तार कर बंधक बनाया हुआ है। दुनियाभर के देश शांति स्थापित करने के प्रयासों में जुटे हैं। अब खबर है कि हमास ने पहली बार दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है। यह मध्यस्थता के प्रयासों के बाद संभव हुआ है।हमास की सशस्त्र ब्रांच इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया और कहा, कतर की तरफ से मध्यस्थता के प्रयास किए गए हैं, जिसके जवाब में हमने मानवीय कारणों से अमेरिका की मां-बेटी को रिहा कर दिया है।
हमास ने पहली बार दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया
