चिप्स बनाने वाली कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी हल्दीराम।


Haldiram will buy 51% stake in chips making company

हल्दीराम यलो डायमंड चिप्स बनाने वाले ब्रांड प्रताप स्नैक्स में मेजोरिटी स्टेक्स खरीदने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दीराम और प्रताप स्नैक्स के बीच इस डील को लेकर चर्चा चल रही है। इस डील के तहत हल्दीराम को प्रताप स्नैक्स में मेजोरिटी हिस्सेदारी, लगभग 51% खरीदने के लिए करीब 2,912 करोड़ रुपए का भुगतान करना हो सकता है। इस अधिग्रहण का उद्देश्य हल्दीराम की पोटेटो चिप्स मार्केट में विस्तार करना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen