समुंदर के साथ मस्ती करना कितना भारी पड़ सकता है इसका एक उदाहरण ओमान के एक बीच पर देखने को मिला। दरअसल महाराष्ट्र के सांगली के जथ तहसील के रहने वाले शशिकांत म्हमाने अपने परिवार के साथ ईद की छुट्टियां बनाने ओमान गए हुए थे, जहाँ वे सलाल्हा इलाके में मुघसेल बीच पर समुद्र की लहरों को एन्जॉय कर रहें थे, तभी अचानक एक बड़ी लहर आई और बीच पर खड़े 8 लोगों को बहाकर अपने साथ ले गई, जिनमें शशिकांत म्हमाने की 9 साल की लड़की और 6 साल का लड़का शामिल था, अपने बच्चों को बचाने के लिए पिता ने भी समुंद में छलांग लगा दी। बाकी लोगों को तो कुछ देर बाद ही बचा लिया गया, लेकिन शशिकांत और उनके दोनों बच्चे अभी तक लापता हैं। यह घटना रविवार की है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
समुंदर के किनारे मस्ती करना पड़ा भारी, एक ही परिवार के डूबे तीन लोग,
