ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में 10 नवंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट पर की गई दो टिप्पणियों को लेकर एक शिकायत मिली थी। इस शिकायत में बताया गया था की पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।
पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को भेजा नोटिस।
