इंदौर में पुलिस ने जिम ट्रेनर को महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक स्पा सेंटर में काम करती है, जहां आरोपी लॉरेंस पैट्रिक भी आया करता था। इसी दौरान आरोपी ने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसी मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी ने पीड़िता के घर का पता लगा लिया। एक दिन मौका मिलते ही लॉरेंस पीड़िता के घर पहुंच कर उसके साथ दुष्कर्म किया।इसी दौरान आरोपी ने महिला के आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो भी बना ली l इसके बाद आए दिन आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब महिला ने आरोपी से बात करनी बंद कर दी तो आरोपी महिला को धमकाने लगा कि उसके आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
आखिरकार पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।