गुरुराजा ने दिलाया भारत को दूसरा मेडल।


Gururaja gave India a second medal.

राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने दूसरा मेडल हासिल कर लिया है, यह मेडल कर्नाटक के उडीपी जिले के छोटे से गांव कुंडापुरा के वेटलिफ्टर गुरुराजा ने दिलाया है। संकेत सरगर के सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब गुरुराजा पुजारी ने मेंस 61 KG कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इसका अलावा मलेशिया के अजनील मोहम्मद ने गोल्ड और सिल्वर पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen