गोरखपुर उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे। अपने गोरखपुर दौरे में प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद, गोरखपुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के दौरान सीएम योगी व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी साथ रहे।
पीएम का गोरखपुर में स्वागत
जब गोरखपुर एयरपोर्ट पर पीएम पहुंचे तो प्रोटोकॉल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया, सीएम योगी के स्वागत में लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। गीता प्रेस की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों ने फूल डालें। पीएम के स्वागत में सड़कों पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है तब बनते है ऐसे संस्थान :पीएम
गीता प्रेस के कार्यक्रम में पीएम ने कहा "गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ संस्था ही नहीं, बल्कि जीवंत आस्था है। मानव मूल्यों को बचाने के लिए ही गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं। गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात कृष्ण भी हैं। वहां करुणा है,ज्ञान का बोध है, और विज्ञान का शोध भी है। यहां सब वासुदेवमय है।" पीएम मोदी ने कहा- सावन का पवित्र माह, इंद्रदेव का आशीर्वाद, संतो की कर्मस्थली, ये गोरखपुर की गीता प्रेस। जब संतों का आशीर्वाद फलीभूत तो होता है, तब ऐसे संस्थान बनते हैं।
पीएम ने कहा-मेरा इस बार का गोरखपुर दौरा विकास भी विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है। गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन गए,जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने 693 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग परियोजना का भी शिलान्यास किया।पीएम ने कहा आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा- वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यमवर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है। आज देश के कोने कोने से नेता मुझे चिट्टियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए। ये बदे भारत का क्रेज है।
पीएम बनने के बाद गोरखपुर में मोदी का चौथा दौरा
पीएम बनने के बाद गोरखपुर में मोदी का यह चौथा दौरा है। इससे पहले वह 19 महीने पहले AIIMS के इनॉग्रेशन के लिए यहां आए थे। उधर, पीएम के दौरे से पहले गोरखपुर में पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, कांग्रेसी नेता तौकीर आलम और अभिजीत पाठक को हाउस अरेस्ट कर लिया है।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen