लंदन में लापता जालंधर के गुरशमन की मौत।


Gurshaman of Jalandhar missing in London dies

पिछले दिनों लंदन से लापता पंजाब के मॉडल टाउन निवासी युवक गुरशमन सिंह की समद्रु में डूबने से मौत हुई है। 23 वर्षीय गुरशमन सिंह लंदन में लाफबॉरो विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे था और वह 15 दिसंबर से लापता थे। उसके परिवार ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही गुरशमन सिंह के पिता हरप्रीत सिंह यूके (यूनाइटेड किंगडम) के लिए रवाना हो गए हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen