गुजरात टूलरूम अब दुबई में खोलेगा कंपनी, शेयर में उछाल संभव


Gujarat toolroom will now open company in Dubai, shares will boom possible

सोमवार को शुरूआती कारोबार में, गुजरात टूल रूम के शेयर 19.70 के लेवल पर पहुंचे, जिसमें 5% की तेजी दर्ज की गई। पिछले हफ्ते में इन शेयरों ने निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया था। गुजरात टूल रूम के शेयरों ने पिछले महीने में 48% का रिटर्न दिया है, और पिछले 3 महीने में 38% से अधिक का रिटर्न दिया है। ये शेयर 22 अप्रैल 2021 को 50 पैसे पर थे और अब तक निवेशकों को 4000% का रिटर्न देचुके हैं। गुजरात टूल रूम ने हाल ही में दुबई में एंट्री की घोषणा की है, जिससे कंपनी के कारोबार पर अच्छा असर हो सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen