बंपर रिटर्न्स देने वाली गुजरात अल्कलीज ने की स्टॉक स्प्लिट की घोषणा


Gujarat Alkalies, who gives bumper returns, announces stock split

27 मार्च 2020 को, कोरोना संकट के दौरान, गुजरात अल्कलाइज एंड केमिकल्स के शेयर 211 रुपए के निचले स्तर पर पहुंचे गए थे जिसके बाद अब तक निवेशकों को 300% का रिटर्न मिल चुका है। इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 949 रुपये और निचला स्तर 556 रुपए है। पिछले 6 महीने में, इस शेयर ने निवेशकों को 19% का रिटर्न दिया है। हाल ही में 23 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया है। गुजरात अल्कलाइज एंड केमिकल लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने, शेयरों के सब डिवीजन, स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen