पैसे कमाने का शानदार मौका, पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ हुआ ओपन


Great opportunity to earn money, IPO of popular vehicles became open

इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ तैयार है ।पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज इस IPO के जरिए ₹601.55 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹250 करोड़ के 8,474,576 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए ₹351.55 करोड़ के 11,917,075 शेयर बेचेंगे।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 12 मार्च से 14 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 19 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen