टेक्समैको रेल शेयर पर बाज़ार बंद होने के बाद आई बड़ी ख़बर, 1000 करोड़ जुटाएगी कंपनी


Great news came after the market closure on Texmaco rail stock, company will raise 1000 crores

रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी TEXMACO RAIL ने धन जुटाने का एलान किया है। कंपनी क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही है, और कंपनी की बोर्ड बैठक ने शुक्रवार को इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। शुक्रवार को, शेयर का मूल्य एक फीसदी कम होकर 141 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले एक महीने में शेयर में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है, तीन महीने में 114% और एक साल में 175% की वृद्धि हुई है। तीन साल में शेयर में 450% की वृद्धि दर्ज की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen