सोनीपत में दादी ने दुधमुंही बच्ची की पटक-पटक कर हत्या:


Grandma killed Dudhmuni baby girl in Sonipat:

हरियाणा के सोनीपत में परिवार में हुए झगड़े में 3 महीने की मासूम की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। आरोप है कि दादी ने अपनी दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक पटक कर मार डाला। पुलिस ने दादा-दादी व चाचा के खिलाफ 302 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।थाना सदर सोनीपत के ASI रमेश कुमार ने बताया कि भदाना में 3 साल की बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने बच्ची के पिता राजेंद्र की शिकायत पर दादी रोशनी, चाचा जयभगवान और दादा रमेश के खिलाफ धारा 302,34,506 IPC के तहत थाना सदर में केस दर्ज किया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen