हरियाणा के सोनीपत में परिवार में हुए झगड़े में 3 महीने की मासूम की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। आरोप है कि दादी ने अपनी दुधमुंही पोती को जमीन पर पटक पटक कर मार डाला। पुलिस ने दादा-दादी व चाचा के खिलाफ 302 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।थाना सदर सोनीपत के ASI रमेश कुमार ने बताया कि भदाना में 3 साल की बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने बच्ची के पिता राजेंद्र की शिकायत पर दादी रोशनी, चाचा जयभगवान और दादा रमेश के खिलाफ धारा 302,34,506 IPC के तहत थाना सदर में केस दर्ज किया है।
सोनीपत में दादी ने दुधमुंही बच्ची की पटक-पटक कर हत्या:
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen