राजापुर में SBR शोरूम का भव्य उद्धाटन।


Grand inauguration of SBR showroom in Rajapur.

गोपालगंज जिले के राजापुर बाजार (B•N• market) में भव्य कपड़े के शोरूम का उद्घाटन जाने माने समाजसेवी श्री उमेश प्रधान जी के हाथो संपन्न हुआ। उद्घाटन के साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के सुदूर इलाके के लोगों के लिए य़ह बहुत ही सुखद खबर है। मुख्य अतिथि के साथ साथ सेंट्रल को-ऑपरेटिव के जिला अध्यक्ष महेश राय एवम् जय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। वही शोरूम के व्यवस्थापक आदर्श राय जी के द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen